बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि घोषित, यहां जानें शेड्यूल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) हर वर्ष मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में कराया जाएगा। हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। मैट्रिक के प्रैक्टिकल 22 से 25 जनवरी तक होंगे। प्रैक्टिकल होम सेंटर पर होगा।
बिहार बोर्ड इंटर में कुल 13 लाख 492 हजार शामिल होंगे जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16,57,257 स्टूडेंट्स बैठेंगे।
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 2018 में मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे। नतीजों में देरी हुई थी।
वर्ष 2018 की इंटर परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 2018 में इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था।