ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन से पहले गंवाए 4 विकेट

शॉन मार्श के विकेट के साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. बुमराह ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू कैलेंडर ईयर में 41 विकेट हासिल किया हो. इससे पहले भारत की ओर से डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिलीप घोष के नाम था, जिन्होंने 39 साल पहले 1979 में 40 विकेट लिए थे.
शॉन मार्श के रूप में आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया. मार्श 19 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. मेलबर्न टेस्ट के तीसरे 435 रनों का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाती नजर आ रही है. लंच तक भारत ने महज 89 रन के स्कोर पर आस्ट्रेलिया के शुरुआती चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाबी हासिल की है.
30 ओवर के खेल के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. हेड और मार्श 18-18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
आस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हो गए. ख्वाजा को मयंक अग्रवाल के हाथों गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने कैच आउट कराया. 20 ओवर के खेल के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. हेड और मार्श क्रीज पर मौजूद हैं.
फिंच 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इशांत शर्मा की गेंद पर फिंच मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे और इस तरह आस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया. 11 ओवर के खेल के बाद आस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. ख्वाजा 2 रन और हैरिस 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. आस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए 16 रन बना लिए हैं. हैरिस 11 रन और फिंच 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था जबकि आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर वापसी की थी.
कोहली ने पारी समाप्त घोषित की जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने दिन के बाकी बचे 6 ओवर में किसी तरह का जोखिम नहीं लिया. उसके सलामी बल्लेबाजों मार्कस हैरिस (नाबाद 5) और आरोन फिंच (नाबाद 3) ने इस बीच विकेट बचाए रखने को तवज्जो दी. इस बीच जसप्रीत बुमराह की गेंद हैरिस के हेलमेट पर भी लगी जिससे कुछ देर के लिये खेल रुका रहा.
पैट कमिन्स आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिये. मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो जबकि जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया.
भारतीय पारी का आकर्षण पुजारा (106) का शतक तथा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतक रहे. पुजारा और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 170 रन की साझेदारी की. इसके बाद रोहित ने अंजिक्य रहाणे (34) के साथ 62 और ऋषभ पंत (39) के साथ 76 रन की दो उपयोगी साझेदारियां निभाई.
चेतेश्वर पुजारा के 17वें टेस्ट शतक तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारत ने एमसीजी की मुश्किल पिच पर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन पर समाप्त घोषित की. आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सहज शुरुआत की तथा दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाये. वह अभी भारत से 435 रन पीछे है.