प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल की तस्वीर वायरल, यूं मनाया जश्न
By Media-2-Day, 12 January, 2019, 18:59

प्रिया प्रकाश वारियर अपने वायरल वीडियो से देशभर में छा गई थीं. वे पिछले साल काफी चर्चा में रहीं. हाल ही में कराया उनका एक फोटोशूट भी खबरों में है. इसमें वे अपने को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ के साथ नजर आ रही है.
'फोटो में प्रिया इस बार एक कार की डिक्की में सेलिब्रेशन मूड में नजर आई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर की फोटो वायरल हो रही है. प्रिया प्रकाश वारियर के इससे पहले कई फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं.
बता दें कि गूगल पर साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में प्रिया प्रकाश वारियर का नाम नंबर वन पर है.
प्रिया प्रकाश वारियर ने हाल ही में एक फोटो शूट कराया था, जिसमें वो आकर्षक नजर आई थीं. फैंस ने उनके पिक्स को खूब पसंद किया था. प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.