शादी के कार्ड में राफेल सौदे का उल्लेख और पीएम मोदी को वोट देने की अपील

सूरत | आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियों के बीच आम लोगों में अच्छे और बुरे नेताओं पर चर्चा तेज हो गई है| जिसका असर शादी के निमंत्रण कार्ड पर दिखने लगा है| दरअसल एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड में देशभर में चर्चा का विषय बने राफेल मुद्दे का जिक्र करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वोट देने की अपील की है| साथ ही नमो एप के जरिए भाजपा को चंदा देने का भी अनुरोध किया है|
सूरत के निवासी युवराज नामक युवक की आगामी 22 जनवरी को साक्षी नामक युवती से शादी है| विवाह के निमंत्रण कार्ड में युवराज और साक्षी के शादी स्थल समेत आमंत्रितों से खास अपील की गई है| कार्ड में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट देकर पुन विजय बनाने की अपील की गई है| साथ ही नमो एप के जरिए भाजपा को चंदा देने का लोगों से अनुरोध किया गया है| वोट देने की अपील के साथ ही कार्ड के पीछे राफेल सौदे से जुड़ा ब्यौरा दिया गया है| निमंत्रण कार्ड पर दो राफेल फाइटर प्लेन की तस्वीर के साथ ही कार्ड के एक हिस्से में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन का वह जवाब भी शामिल है जो उन्होंने संसद में राहुल गांधी के सवालों पर दिया था| कार्ड में राफेल सौदे से जुड़े आंकड़ों का भी उल्लेख किया गया है|