अलाव के निकट बैठी किशोरी को कार ने रौंदा, मौके पर मौत

अहमदाबाद | शहर के वाडज क्षेत्र में ठंड से राहत पाने अलाव के निकट बैठी दो किशोरियों को बेलगाम कार ने अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में एक किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई| पुलिस ने कार चालक समेत उसके पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के वाडज क्षेत्र के किरण पार्क के निकट आज सुबह दो किशोरियां ठंड से निजात पाने के लिए अलाव के निकट बैठी थी| उस वक्त 19 वर्षीय राहुल नामक युवक आई-20 कार में नाबालिक युवती के साथ भीमजीपुरा से विजय चौराहे की ओ जा रहा था| किरण पार्क के निकट पहुंचते ही कार का टायर फटने से राहुल ने स्टेयरिंग से नियंत्रण गंवा दिया| बेलगाम कार ने सड़क के किनारे अलाव ताप रही दो किशोरियों की अपनी चपेट में ले लिया| जिसमें 11 वर्षीय ध्रुवी नामक किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि दूसरी किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई| दुर्घटना में एक वृद्ध को भी चोटें आई हैं| कार ने दो टू व्हीलर और ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी| खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और 19 वर्षीय राहुल को गिरफ्तार कर लिया| राहुल के पास ड्राइविंग लाइसंस नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|