Thursday, May 9th, 2024
Breaking
  •    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथ से फिसलता जा रहा  •    मुरैना जिले में एक बिजलीकर्मी की खातिरदारी न करना मोहल्लावासियों को महंगा पड़ गया, गर्मी में पसीना-पसीना हुए लोग  •    एके-47 मामले में कुख्यात अपराधी को आजीवन कारावास, फ़िल्मी स्टाइल में हुई थी गिरफ्तारी  •    चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक, ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का किया विरोध  •    पीएम के रोड शो पर तेजस्वी ने बोला हमला तो भड़की जेडीयू, प्रधानमंत्री रोड शो करें या फिर एयर शो करें, तेजस्वी यादव जॉब शो करेगा

थांदला विधायक ने भाजपा प्रत्याशी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब हुई FIR दर्ज

झाबुआ
 कांग्रेस के थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बुधवार की देर रात काकनवानी थाने में विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मेघनगर तहसीलदार कटारा की रिपोर्ट पर यह मुकदमा काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा काकनवानी थाना क्षेत्र के गांव में एक बैठक के दौरान भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान के खिलाफ विवादित बयान दिया गया था। जिसके बाद भाजपा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे को उनके कार्यालय जाकर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया व अन्य भाजपा नेताओं ने आवेदन भी दिया था।

दर्ज हुआ मुकदमा

विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ काकनवानी थाने में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में फरियादी चुनाव आयोग की ओर से मेघनगर तहसीलदार कटारा है। काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बाद में सफाई दी

हालांकि अपने विवादित बयान के बाद विधायक भूरिया ने सफाई दी थी कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वे इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करते हैं। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी इस तरह की विवादित बयानबाजी कभी नही की। उनके वीडियो के साथ किसी ने अनर्गल जोड़कर उसे वायरल किया है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 2 =

पाठको की राय