Thursday, May 9th, 2024

मतदान करने पर स्वाद की राजधानी कहे जाने वाले प्रसिद्ध खाऊ ठिये 56 दुकान पर ग्राहकों को खास छूट दी जाएगी.

इंदौर
स्वच्छता में लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनाने के लिए व्यापारी आगे आए हैं. इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोटिंग होगी. वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राहकों को अनोखे ऑफर दिए जा रहे हैं. मतदान करने पर स्वाद की राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में प्रसिद्ध खाऊ ठिये 56 दुकान पर ग्राहकों को खास छूट दी जाएगी.


13 मई को मतदान कर 56 दुकान पहुंचने वाले ग्राहकों को फ्री आइसक्रीम, पोहा-जलेबी, कोल्डड्रिंक के अलावा भी कई आइटम पर ऑफर मिलेगा. इसके अलग अलग-अलग कैटेगरी, टाइमिंग का दायरा तय किया जा रहा है.

बस करना होगा ये छोटा सा काम
56 दुकान के मालिक ने कहा कि वोटर्स को वोटर कार्ड के अलावा उंगली पर स्याही का निशान दिखाना पड़ेगा, तभी फ्री में यह सब खाने के लिए मिलेगा. इसके अलावा पहली बार वोट देने वाले युवा के अलावा वरिष्ठ नागरिक, जो वोटिंग के दिन सुबह 9 बजे के पहले मत डाल आते हैं, उन्हें पोहा, जलेबी के साथ आइसक्रीम भी खिलाई जाएगी.

चाइनीज फास्टफूड मिलेगा फ्री
मतदान वाले दिन सुबह के समय 7 से 9 के बीच मतदान करने वालों को कृष्णपुरा छत्री रोड पर बजरंग मंदिर के पास चॉइस चाइनीज सेंटर पर मन्चुरियन और नूडल्स फ्री मिलेंगे. इसी प्रकार अपना स्वीट्स के सभी आउटलेट एवं ग्रैंड माचल रिसोर्ट में सभी आइटम पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. होटल एसोसिएशन द्वारा स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा, जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

मध्य प्रदेश में अब 26 अप्रैल को मतदान
बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है. वहीं प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Source : Agency

आपकी राय

7 + 4 =

पाठको की राय