रंजिश में पीट-पीटकर की थी हत्या, राजस्थान-अलवर में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
अलवर.
अलवर में अकबरपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश दो माह से फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक रंजिश का बदला लेने के लिए इन लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में चार लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
अकबरपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि करीब ढाई माह पहले पुरानी रंजिश को लेकर आसम व ईसार ने अपने अन्य साथियों के साथ अलापुर के रहने वाले सूबेदार नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इन पर पुलिस ने एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित भी किया हुआ था। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश भी दे रही थी लेकिन ये दोनों पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश करेगी और इसके बाद इन्हें पुलिस रिमांड लिया जाएगा। बहरहाल पुलिस उस हथियार के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जिससे इन्होंने सूबेदार को पीटा था।
पाठको की राय